पुष्पा 2 बनी तीसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्‍म...

अल्‍लू अर्जुन और रश्‍म‍िका मंदाना की पुष्‍पा 2- द रूल ने रविवार को एक बार‍ फिर अपनी कमाई से चौंका दिया है।

रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने देश में 75 करोड़ रुपए का बंपर नेट कलेक्‍शन किया है।

फिल्म ने सबसे ज्यादा 55 करोड़ रुपए हिंदी से, तेलुगू से 16 करोड़ रुपए, तमिल से 3 करोड़ रुपए, जबकि मलयालम से 40 लाख रुपए और कन्‍नड़ से 60 लाख रुपए का कारोबार हुआ है।

वहीं, इस फिल्म ने यश की KGF 2 और राम चरण-जूनियर एनटीआर की RRR को भी पछाड़ दिया है।

पुष्पा 2 वर्ल्‍डवाइड तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्‍म बन गई है।

दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों में बाहुबली 2 और दंगल इससे आगे हैं।