एयर होस्टेस क्यों अरबपतियों के प्राइवेट प्लेन में नहीं करना चाहतीं जॉब?

प्राइवेट जेट में एयर होस्टेस की नौकरी कमर्शियल फ्लाइट की तुलना में कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण होती है।

एक अनुभवी एयर होस्टेस ने हाल ही में कुछ अनोखे और हैरान करने वाले अनुभव बताए, जिनकी कल्पना करना भी मुश्किल है।

उनके अनुसार, प्राइवेट प्लेन के यात्री बेहद व्यक्तिगत और लग्जरी अनुभव की उम्मीद करते हैं, जो सिर्फ स्नैक्स या मूंगफली परोसने से कहीं अधिक है।

पॉप स्टार से लेकर रॉयल फैमिली तक… हर तरह के लोगों की सर्विस की डिमांड अलग, अजीबोगरीब और उटपटांग होती है।

कभी-कभी तो उन्हें अमीरों के डॉग, कैट या अन्य पालतू की भी पूरी देखभाल तक करनी पड़ती है।

कुछ यात्रियों के साथ उड़ानों में शाही पार्टियां और मस्ती होती है, जिनमें आफ्टर पार्टी भी शामिल रहती है।

ऐसे मौकों पर उनका काम सिर्फ सर्विस तक सीमित नहीं रहता, बल्कि मेहमानों को नियंत्रण में रखना और माहौल संभालना भी उनकी जिम्मेदारी होती है।