आपके कुकर से भी सीटी के समय पानी निकलता है? जानें ये ट्रिक!
टिशू पेपर ट्रिक- इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुकर के ढक्कन के ऊपर टिशू पेपर लगाना होगा।
सबसे पहले आप टिशू पेपर को फोल्ड करके बीच और किनारे से काट लीजिए।
अब कुकर के ढक्कन की सीटी निकालकर टिशू पेपर को लगा दीजिए।
गोल होने की वजह से टिशू ढक्कन को कवर कर लेगा, अब सीटी आने पर पानी निकालते वक्त ढक्कन गंदा नहीं होगा।
आखिर क्यों कुकर से सीटी के समय पानी बाहर निकलता है? जानें…
कुकर के अंदर सीमित मात्रा से ज्यादा पानी डालने की वजह से पानी बाहर निकल सकता है।
कुकर की रबड़ ठीक से सेट नहीं की वजह से भी पानी निकल सकता है।
अगर कुकर में ज्यादा मात्रा में दाल-चावल डाल दिए हैं तो भी पानी बाहर आ सकता है।
प्रेशर कुकर के वेंट पाइप में कुछ फंस जाने के कारण पानी बाहर आ सकता है।