जुनून से पूरा होता है हर सपना, यही सिखाती है भोपाल की मिस पॉपुलर की कहानी

भोपाल में BU यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चरर प्रेरणा सिंह राजपूत की कहानी वाकई प्रेरणा लेने लायक है।

प्रेरणा सिंह राजपूत ने अपने जुनून से मिस पॉपुलर और रीगल ब्यूटी का खिताब जीता।

प्रेरणा सिंह राजपूत का जन्म 18 दिसंबर 1992 को मध्यप्रदेश के राजगढ़ में हुआ था। वे शिवपुरी के बाल शिक्षा निकेतन स्कूल से पढ़ीं।

प्रेरणा की जिद और जुनून ने उन्हें संस्कृत में वाद-विवाद में जिला, संभाग और प्रदेश स्तर पर अव्वल रहने में मदद की।

प्रेरणा ने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से BA LLB की डिग्री हासिल की। माता के निधन के अगले दिन यूनिवर्सिटी आकर उन्होंने LLM की परीक्षा दी।

प्रेरणा सिंह राजपूत BU यूनिवर्सिटी में गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर हैं, लेकिन वे अपने पैशन को नहीं भूलीं।

अपने जुनून को फॉलो करने के लिए प्रेरणा ने मिस एंड मिसेज सेंट्रल इंडिया में हिस्सा लिया।

सबसे ज्यादा वोट पाकर प्रेरणा मिस पॉपुलर बन गईं। उन्हें रीगल ब्यूटी के खिताब से भी नवाजा गया।

प्रेरणा सिंह राजपूत लॉ की प्रैक्टिस करती हैं और कई जगहों पर ट्रेनिंग प्रोग्राम में लॉ पढ़ाती हैं।

प्रेरणा ने 15 से ज्यादा पेपर प्रेजेंटेशन जम्मू यूनिवर्सिटी, गोवा, नैनीताल और दिल्ली में किए हैं, जबकि 10 पेपर पब्लिकेशन उनके नाम हैं।

प्रेरणा सिंह राजपूत महिलाओं और बच्चों के लिए काम करना चाहती हैं। वे कहती हैं भंवर से लड़ो, तुंद लहरों से उलझो, कहां तक चलोगे किनारे-किनारे।