प्रेमानंद महाराज से सीखें सही निर्णय कैसे लें

प्रेमानंद महाराज की ख्याति अब दूर-दूर तक फैल चुकी है। बड़े सेलिब्रिटी भी अपनी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए उनके पास आते हैं

प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने के लिए तो लोग वृंदावन पहुंचते ही हैं, इसके अलावा सोशल मीडिया पर उन्हें यंगस्टर्स भी फॉलो करते हैं

प्रेमानंद महाराज नाम जप करने के अलावा भी जीवन से जुड़ी बातें बताते हैं और लोगों की जिंदगी की कई बड़ी सीख भी देते हैं

प्रेमानंद महाराज से किसी ने पूछा कि हम सही फैसला कैसे लें, क्योंकि कई बार कुछ ऐसे काम होते हैं, जिन्हें करने के बाद मुझे बाद में पछतावा होता है

प्रेमानंद महाराज ने शिष्य के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मन के दो हिस्से होते हैं, एक है भगवती और दूसरा है पाप वाला हिस्सा

प्रेमानंद महाराज ने बुद्धि को पवित्र करने के लिए भगवान का नाम जप करने को तो कहा ही है. वह कहते हैं कि जब कोई काम करें तो निर्विकार मन की सुनें यानी अंतर्मन की सुनें

आप सही फैसला कर रहे हैं या नहीं यह ऐसे पता चलेगा कि जब आप कुछ कर रहे हैं तो अंदर से महसूस होता है कि सही है या गलत. इस स्थिति को समझें