प्रेमानंद महाराज के सत्य पर अनमोल वचन
मशहूर रैपर बादशाह अपने भाई संग वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे।
बादशाह के भाई ने कहा- हर कोई सच चाहता है, पर जब सच बोलते हैं तो रिश्ते टूट जाते हैं।
प्रेमानंद महाराज ने कहा- अगर इंसान मन को मजबूत कर ले, तो उसे समझ आएगा कि भगवान ही सत्य हैं।
संसार असत्य में डूबा है, इसलिए सत्य पर चलने वालों के साथ कम लोग ही खड़े रहते हैं।
महाराज बोले- जब प्रभु साथ खड़े हो जाते हैं, तो पूरी दुनिया तुम्हारे आगे सिर झुका देती है।
सत्य ही प्रभु है। असत्य में रमने वाले कभी तुम्हारे सच्चे दोस्त नहीं हो सकते।
सत्य बोलने से थोड़ी कटुता मिलेगी, पर परमात्मा प्रसन्न होकर तुम्हें सम्मान देंगे।
महाराज ने कहा– सत्य से मत डरो। कठिन है, पर यही मार्ग जीवन में सफलता दिलाता है।