वृंदावन के प्रेमानंद महाराज से कई लोग अपनी समस्याओं का हल पूछते हैं।

एक शख्स ने पूछा कि बच्चे लव मैरिज करने को कहें तो माता-पिता को क्या करना चाहिए ?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि माता-पिता को बच्चों का साथ देना चाहिए, ये ध्यान में रखकर कि कहीं वे अनजाने में भूल तो नहीं कर रहे हैं।

'बच्चे बुद्धिमान तो हैं, लेकिन उनमें विवेक की कमी है। अगर वे गलत फैसला ले रहे हैं तो उन्हें समझाएं'

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि वासना या छल-कपट में फंसकर प्रेम विवाह ना करें।

'ऐसे रिश्ते कुछ वक्त के बाद टूट जाते हैं, उनमें कड़वाहट आ जाती है'

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि प्रेम विवाह के कई मामलों में हिंसात्मक घटनाएं हुई हैं। माता-पिता ध्यान दें।

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि माता-पिता को दोनों पक्षों की सही जांच करनी चाहिए।

'अगर दोनों ओर से वास्तविक लगन है तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए'

'अगर दोनों का आचरण अच्छा है और एक-दूसरे के लिए समर्पित हैं तो माता-पिता सहयोग करें'

प्रेमानंद महाराज ने ये भी कहा कि विवाह माता-पिता की आज्ञा, धर्म और शास्त्रों के अनुसार होना चाहिए।