जो अपमान करे, उसे नमस्कार करो.. प्रेमानंद महाराज ने ऐसा क्यों कहा

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज प्रवचन में भक्तों को कई उपदेश देते हैं।

संत प्रेमानंद महाराज ने भक्तों से पूछा कि जिस जगह आपका अपमान होता है, वहां दोबारा कभी नहीं जाओगे ?

संत प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि संतों को एक ट्रेनिंग दी जाती है।

'संतों को ट्रेनिंग में बताया जाता है कि जिस गली में अपमान हो वहां जरूर मांगने जाना।

संत प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं कि जो गाली दे उसके पास से जरूर गुजरना।

संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जो अपमान करे उसको जरूर नमस्कार करना।

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति ऐसा कर लेगा तो माया पर विजय प्राप्त कर लेगा। वही भक्त है।