2025 में ये 6 सिंगर्स करेंगे कॉन्सर्ट, जानें टाइम और लोकेशन...

नए साल 2025 में कई बड़े सिंगर्स के कॉन्सर्ट होने वाले हैं। चलिए जानते हैं ये कॉन्सर्ट कब और कहां होंगे।

हनी सिंह फरवरी और मार्च में मिलियनेयर इंडिया टूर करने वाले हैं। यह टूर भारत के 10 शहरों में होगा। इसके लिए टिकट जोमाटो और इनसाइडर डॉट इन पर बुक कर सकेंगे।

2025 में भी दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट होने वाला है। यह कॉन्सर्ट अक्टूबर और नवंबर के बीच होगा। टूर के टिकट्स दो फेज में 10 और 12 सितंबर को बुक कर सकते हैं।

सोनू निगम 8 मार्च को दिल्ली में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। बुकमायशो के जरिए टिकट बुक किए जा सकते हैं।

एआर रहमान 17 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन (बीकेसी) में कॉन्सर्ट करेंगे। बुकमायशो इस शो के लिए 3,000-60,000 रुपए तक की कीमत में टिकट बेच रहा है।

करण औजला इस समय अपने इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर पर हैं। उनका टूर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित कई शहरों में है। उनका आखिरी कॉन्सर्ट 5 जनवरी को हैदराबाद में होगा।

हॉलीवुड सिंगर ईडी शीरन 30 जनवरी से 15 फरवरी के बीच भारत के कई शहरों में परफॉर्म करेंगे।