दिल्ली की फेमस लवकुश रामलीला इस बार सिर्फ रामायण नहीं, एक बड़ा विवाद भी लेकर आई है।
विवाद की वजह है रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री, जो मंदोदरी का किरदार निभाने जा रही हैं।
पूनम पांडे अपनी बोल्ड इमेज और एडल्ट कंटेंट के लिए जानी जाती हैं।
जैसे ही ये खबर सामने आई कि पूनम मंदोदरी का रोल करेंगी तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कहीं तारीफें हो रही हैं तो कहीं विरोध।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ एक मजबूत संदेश देना है कि बदलाव संभव है और हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि पूनम पांडे की छवि रामलीला की पवित्रता के खिलाफ है। उन्होंने समिति से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की है।
दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा।