PM मोदी का कैमरा, गिर के शेर-शेरनियों का अंदाज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया।

इस दौरान वे सिर पर हैट और हाथ में कैमरे के साथ नजर आए। 

केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत 2,900 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मंजूर की है। इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है।

अभी एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने गृह राज्य गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज उनका तीसरा दिन है। 

पीएम मोदी ने गिर के शेर-शेरनियों को अपने कैमरे में कैद किया। इससे जुड़ी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।