कब जारी होगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त?

सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है।

ये राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत डीबीटी माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है।

किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं।

फिलहाल, इस योजना की 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं। अब किसानों को अगली किस्त का इंतजार हैं।

योजना की 18वीं किस्त अक्तूबर में जारी हुई थी। इस हिसाब से अगली यानी 19वीं किस्त का समय फरवरी में जारी हो सकती है।

पिछली साल 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी हुई थी, इसलिए ये भी माना जा रहा है कि इसी तारीख को 19वीं किस्त भी जारी हो सकती है।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।