इन तरीकों से तकिए की बदबू को आसानी से निकालें-

तकिए के ऊपर हल्का सा टैलकम पाउडर छिड़क दें। पाउडर तकिए की नमी को सोखकर फ्रेश खुशबू देगा। रोजाना सोने से पहले इसे करने से तकिए में ताजगी बनी रहेगी।

तकिए को धूप में 1-2 घंटे रखें, जिससे नमी और बैक्टीरिया खत्म हो जाएं। अब तकिए पर थोड़ा सा टैलकम पाउडर छिड़कें और हल्के हाथ से मलें। इससे तकिए में फ्रेशनेस बनी रहेगी और किसी भी तरह की गंध नहीं आएगी।

अगर तकिए को धोने जा रहे हैं, तो पहले थोड़ा टैलकम पाउडर छिड़कें और 30 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद तकिए को सामान्य तरीके से धो लें। इससे तकिए की महक लंबे समय तक बनी रहेगी।

बेकिंग सोडा और टैलकम पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिश्रण को तकिए पर छिड़कें और 5-10 मिनट बाद ब्रश से साफ कर दें। इससे तकिए में से बदबू तुरंत गायब हो जाएगी।