मोगरा- फुलेरा दूज के दिन मोगरे के फूल श्री राधा कृष्ण के चरणों में अर्पित करने से कैसे भी दोष क्यों न हो, जैसे कि वास्तु दोष, ग्रह दोष, आंशिक दोष, शारीरिक दोष, पितृ दोष, ग्रह दोष, धन दोष आदि सभी दूर हो जाते हैं और धन-धान्य में वृद्धि की प्राप्ति होती है।