कहीं आपके फोन में ये लाइट तो नहीं जल रही ! हो सकता है हैक

अगर आपको फोन की हरकतें अजीब लग रही हैं, तो सतर्क हो जाइए। कुछ संकेत फोन हैक होने की ओर इशारा करते हैं।

कैमरा या माइक की लाइट

फोन में कैमरा या माइक इस्तेमाल न करने पर भी अगर ग्रीन लाइट जले, तो यह स्पाईवेयर का संकेत हो सकता है।

फेस अनलॉक को समझें

ध्यान रखें, फेस अनलॉक के दौरान भी लाइट जलती है। इसलिए बार-बार बिना वजह लाइट जले तो ही शक करें।

बैटरी जल्दी खत्म होना

अगर बैटरी अचानक बहुत तेजी से खत्म होने लगे, तो हो सकता है बैकग्राउंड में कोई खतरनाक ऐप चल रहा हो।

डेटा तेजी से खत्म होना

कम इस्तेमाल के बावजूद डेटा जल्दी खत्म हो रहा है, तो संभव है आपकी जानकारी चुपके से भेजी जा रही हो।

फोन का ओवरहीट होना

बिना ज्यादा इस्तेमाल के फोन गर्म होना भी हैकिंग या मैलवेयर एक्टिविटी का बड़ा संकेत हो सकता है।

फोन स्लो और लैगिंग

फोन नया होने के बावजूद स्लो हो रहा है या बार-बार अटक रहा है, तो यह सिक्योरिटी रिस्क हो सकता है।

क्या करें बचाव के लिए?

फोन हैक लगे तो फैक्ट्री रिसेट करें या सर्विस सेंटर जाएं और संदिग्ध ऐप तुरंत हटाएं।