हमेशा ब्रांडेड या ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करें। लोकल चार्जर से बैटरी फटने या खराब होने का खतरा रहता है।
फोन को पूरी रात चार्जिंग पर न छोड़ें। 100% के बाद भी प्लग लगे रहने से बैटरी डैमेज हो सकती है।
चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें। अधिक इस्तेमाल ओवरहीटिंग और फटने का कारण बन सकता है।
फोन को चार्ज करते समय गद्दे या तकिए पर न रखें। इससे फोन जल्दी गर्म होता है और बैटरी को नुकसान होता है।
फोन को सीधे वॉल सॉकेट से चार्ज करना बेहतर होता है। लो-क्वालिटी पावर बैंक या एक्सटेंशन से बचें।
अगर फोन बहुत गर्म हो रहा है या बैटरी फूल रही है तो तुरंत चार्जिंग बंद करें और तकनीकी सहायता लें।