Apple का नया iPhone Air, जो इस साल सितंबर में लॉन्च हुआ था, अपनी अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन की वजह से चर्चा में रहा.
लेकिन अब ताज़ा लीक से पता चला है कि कंपनी इसका नया वर्जन iPhone 18 Air तैयार कर रही है
लीक में एक कॉन्सेप्ट इमेज भी सामने आई है जिसमें नया iPhone Air पिछले मॉडल जैसा दिखता है
Apple अभी भी अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन को बनाए रखना चाहता है. पहले मॉडल की मोटाई सिर्फ 5.6mm थी
लीक के अनुसार, iPhone 18 Air को Apple अपने 2026 लाइनअप में शामिल करेगा
इन सभी मॉडलों को सितंबर 2026 में पेश किया जाएगा जबकि बेस मॉडल iPhone 18 और बजट वर्जन iPhone 18e को 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है