Apple भले ही अभी तक अपनी अगली iPhone सीरीज़ को लेकर चुप है लेकिन एक नई रिपोर्ट ने इस रहस्य पर से परदा हटा दिया है।
Apple 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी में है,हालांकि यह जानकारी आधिकारिक नहीं है लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है।
कुछ ही दिन पहले, एक कथित iPhone 17 Pro Max की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी।
हैरानी की बात यह है कि वह डिवाइस इंटरनेट पर लीक हुई रेंडर इमेज से काफी हद तक मेल खा रहा था।
Apple पिछले कुछ वर्षों से हर सितंबर में नई iPhone सीरीज़ लॉन्च करता आ रहा है।
ऐसे में यह तारीख परंपरा के लिहाज़ से पूरी तरह फिट बैठती है।
यदि यही शेड्यूल इस बार भी फॉलो होता है तो उम्मीद की जा रही है कि 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे।