13 साल के होने से पहले अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये 8 बातें

बच्‍चों को केवल पढ़ना- लिखना या खेलकूद ही नहीं, बल्कि कुछ लाइफ स्किल भी सिखाना माता पिता की जिम्‍मेदारी होती है।

अपने बच्‍चों को 13 साल में प्रवेश से पहले इन 8 लाइफ स्किल्स को जरूर सिखाएं।

बच्चों को ईमानदारी और नैतिकता का महत्व सिखाएं। उन्हें सच्चाई बोलना सिखाएं, चाहे वह कठिन क्यों न हो।

खुलकर बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे अपनी बातें और गलतियां बिना किसी डर के शेयर कर सकें।

बच्चों को मनी मैनेंजमेंट सिखाएं। ऐसे में उन्हें समझाएं कि वे अपनी पॉकेट मनी को किस तरह स्पेंड करें।

बच्चों को बेसिक खाना बनाना, खुद के कपड़े धोना, घर के बेसिक काम-काज जरूर सिखाना चाहिए।

अपने बच्चों को बताएं कि सक्सेस पाने के लिए मेहनत, धैर्य और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

सोशल मीडिया का सही यूज करना सिखाएं। उन्हें बचपन से ही सही- गलत कंटेट का मतलब समझाएं।

सबसे जरूर बात है, उन्हें खुद की फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना सिखाएं।

बच्‍चों के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे अपनी भावनाओं को जाहिर करना सीख पाएं। ऐसा करने से उनका काफी काम आसान होगा और वे अच्‍छे दोस्‍त भी बना पाएंगे।