आईपीएल 2025 से पहले इस महीने होने वाले मेगा ऑक्शन के तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
इस मेगा ऑक्शन का 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजन होगा।
इसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से भारत के 23 खिलाड़ियों ने दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है।
इनमें तीन सबसे बड़े नाम ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हैं।
हैरानी वाली बात यह है कि ये तीनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान रहे हैं लेकिन इसके बाद भी इनको रिलीज कर दिया गया
हालांकि मेगा ऑक्शन में इन तीनों खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हो सकता है
पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी कई टीमें हैं, जिन्हें कप्तान की तलाश है ऐसे में तीनों खिलाड़ियों को बेस प्राइज से दस गुना ज्यादा कीमत मिल सकती है