कल से उतर रहे हैं पंचक, कर पाएंगे ये शुभ काम

जनवरी में 3 जनवरी से पंचक शुरू हुए थे।

पंचकों को शुभ काम के लिए वर्जित माना जाता है।

जनवरी के पहले पंचक 7 जनवरी मंगलवार को उतर रहे हैं।

7 जनवरी को पंचक समाप्त होते ही शुभ काम एक बार फिर शुरू हो जाएंगे।