पलाश मुच्छल की बढ़ीं मुश्किलें, 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

संगीतकार और सिंगर पलाश मुच्छल पिछले काफी समय से क्रिकेटर स्मृति मंधाना संग अपनी शादी टूटने को लेकर चर्चा में हैं.

पलाश पर क्रिकेटर को चीट करने का आरोप लगा था. लेकिन इस बात को 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब पलाश की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.

अब पलाश पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है.

विज्ञान माने नाम के व्यक्ति का आरोप है कि पलाश को स्मृति का होने वाला पति समझकर उन्होंने पैसे दिए थे, लेकिन अब तक पलाश ने पैसे नहीं लौटाए हैं.

पलाश ने विज्ञान माने से वादा किया था कि जल्द ही वे फिल्म जिसका नाम नजरिया तय हुआ था को पूरी करेंगे. लेकिन फिल्म बनी ही नहीं और पलाश ने पैसे भी नहीं लौटाए.

विज्ञान माने ने बताया कि 6 महीने पूरे होने के बाद जब उन्होंने पलाश से पैसे मांगे तो पलाश की मां ने फिल्म का बजट 55 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये बताया. बाद में पलाश ने कहा कि वो स्मृति से शादी के बाद पैसे वापस कर देंगे, लेकिन जब शादी कैंसिल हुई तो पलाश ने विज्ञान के फोन उठाने बंद कर दिए.

बता दें कि पलाश पर स्मृति मंधाना के नाम और पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल कर पैसे जुटाने का आरोप लगा है. गौरतलब है कि पलाश मुच्छल इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी टूटने के बाद से ही सुर्खियों में हैं.