वीकेंड बनेगा खास, OTT पर रिलीज होंगी ये शानदार वेब सीरीज व फिल्में

जनवरी के आखिरी हफ्ते में OTT प्लेटफार्म पर धुरंधर, दलदल जैसी शानदार वेब सीरीज अलग-अलग चैनल पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं।

ये हफ्ता OTT ऑडियंस के लिए खास होने वाला है, ब्रिजर्टन (Bridgerton) का चौथा सीजन, धुरंधर और दलदल समेत कई बेहतरीन सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं।

द रेकिंग क्रू: दो सौतेले भाई जॅानी और जेम्स की कहानी है। दोनों भाई अपने पिता की मौत की वजह को तलाशते है। 28 जनवरी को इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

ब्रिजर्टन सीजन 4: ब्रिजर्टन के पहले तीनों सीजन को जबरदस्त रिएक्शन मिला था। नेटफ्लिक्स पर आप इसे 29 जनवरी को देख सकते हैं।

धुरंधर: इस फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। अब ये फिल्म OTT पर रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।

दलदल: भूमि पेडनेकर दलदल नामक वेब सीरिज में नजर आने वाली हैं। सीरियल किलर की तलाश में एक्ट्रेस को किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, इसमें दिखाया जाएगा। आप इसे 30 जनवरी को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

देवखेल: मराठी फिल्म देवखेल अपनी अनोखी कहानी की वजह से खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म को आप 30 जनवरी को जी 5 पर देख सकते हैं।