बालों में प्याज का रस लगाने के जबरदस्त फायदे

प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों की जड़ों को पोषण देता है और हेयर फॉल को कम करता है। हफ्ते में 2-3 बार प्याज का रस लगाएं।

प्याज का रस ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे नई बालों की वृद्धि तेज होती है। कई रिसर्च में साबित हुआ है कि प्याज बालों के दोबारा उगने में मदद करता है।

प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को टूटने और पतले होने से बचाते हैं। प्याज के रस में नारियल तेल मिलाकर लगाएं, असर दोगुना होगा।

प्याज का रस एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से युक्त होता है, जिससे सिर की खुजली और डैंड्रफ खत्म होती है।

प्याज को पीसकर रस निकालें, फिर कॉटन की मदद से स्कैल्प पर लगाएं। इसे 30 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें