OnePlus लाया स्टाइलिश स्मार्टवॉच

OnePlus Watch 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। लेटेस्ट वॉच 1.5 इंच की एमोलेड LTPO डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई  है।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

एमराल्ड टाइटेनियम वॉच में सिल्वर टाइटेनियम बेजेल और  स्टेनलेस स्टील बकल के साथ ग्रीन कलर का फ्लोरोरबर स्ट्रेप  है।

हेल्थ फीचर्स

तापमान मेजर करने के लिए नया टेंपरेचर सेंसर और 8-चेनल ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। इसमें 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर है।

बैटरी और चार्जिंग की सुविधा

स्मार्टवॉच में 631mAh की बैटरी लगाई गई है,  10 मिनट की क्विक चार्जिंग में यह कई घंटे चल सकती है

प्राइस और अवेलेबिलिटी

इसकी कीमत 329.99 डॉलर (लगभग 28,690 रुपये) है।जल्द इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।