सामने आ गई OnePlus 13 Series की लॉन्च डेट, जानें 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 सीरीज की लॉन्च डेट लीक हुई है।

कंपनी इस सीरीज के तहत OnePlus 13 और OnePlus 13R को भारत में 7 जनवरी 2025 को लॉन्च करने वाली है।

आगामी OnePlus 13 में 6.82 इंच का डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट, QHD+ रेजोल्यूशन के साथ इस्तेमाल किया जाएगा।

नए OnePlus 13 में क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो करीब दो दिन तक चल सकता है।

इसमें OnePlus 12 का 50-मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी सेंसर बरकरार रखा गया है, लेकिन इसके टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस को 50-मेगापिक्सल में अपग्रेड किया गया है।

इसके अलावा अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा, जो गीले हाथों से भी फोन को अनलॉक करने की सुविधा देता है

OnePlus 13 फोन को 70,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।