इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Gig और S1 Z' स्कूटर रेंज लॉन्च कर दिया है।
कंपनी के स्कूटरों की नई रेंज में ओला गिग, ओला गिग+, ओला एस1 जेड और ओला एस1 जेड+ शामिल हैं।
इसकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये, 49,999 रुपये, 59,999 रुपये और 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ओला गिग (39,999 रुपये) को छोटी राइड्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने रिमूवेबल 1.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है।
ओला गिग प्लस (49,999 रुपये) स्कूटर 45 किमी/घंटा की अधिकतम गति के साथ दौड़ सकता है।
S1 Z (59,999 रुपये) को कंपनी ने पर्सनल यूज स्कूटर के तौर पर डिज़ाइन किया है. इस स्कूटर में 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी मिलती है, इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है।
वहीं ओला एस1 जेड प्लस में कंपनी ने ज्यादा मजबूत बॉडी, हाई पेलोड कैपेसिटी और मल्टी पर्पज स्टोरेज की सुविधा दी है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है।