नीता अंबानी का पॉपकॉर्न वाला पर्स देखा क्या?

बॉलीवुड में सिलेब्स आउटफिट्स के अलावा फैंसी एसेसरीज भी पेयर करते हैं, जिनकी कीमत लाखों में होती है।

वहीं, जब बात नीता अंबानी की हो तो फिर क्या ही कहना, उनके कपड़ों से लकर गहने सब यूनिक होते हैं।

अब वे एक यूनिक पर्स के साथ नजर आईं। दरअसल, रिलायंस की टीरा ने बीती रात अपना पहला फिजिकल स्टोर लॉन्च किया।

टीरा इवेंट में नीता के साथ उनकी  बेटी ईशा अंबानी भी नजर आईं।

नीता अंबानी ने काफी स्टाइलिश  ब्लैक और व्हाइट लुक कैरी किया था। 

इसके साथ ही उन्होंने एक क्यूट छोटा सा बैग भी स्टाइल किया, जो देखने में बिल्कुल सिनेमाहॉल में मिलने वाली पॉपकॉर्न बकेट जैसा था।

ब्लैक एंड व्हाइट कलर के इस बैग में पॉप करते पॉपकॉर्न भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस खास पर्स की हर तरफ चर्चा हो रही है।