स्मूद बालों के लिए अपनाएं ये नाईट हेयर केयर रुटीन हैक्स
लाइटवेट ऑइल या सीरम- रात के समय बाल खुद को रिपेयर करते हैं। इसलिए इन्हें पोषण देने के लिए रात को सोते वक्त कोई लाइटवेट ऑयल या सीरम लगाना फायदेमंद होता है।
बालों को सुलझाएं- रात को सोने से पहले किसी मोटी कंघी से बालों को सुलझाएं। इससे बाल सोते समय कम टूटेंगे और सुबह इन्हें मैनेज करना आसान होगा।
सिल्क या सैटिन का तकिया कवर- सोते वक्त बाल तकिए के कवर से रगड़कर रूखे बन सकते हैं। इसके कारण बाल फ्रिजी नजर आते हैं और काफी टूटते भी हैं। इसलिए अपने तकिए का कवर सिल्क या सैटिन का रखें।
लीव-इन कंडीशनर या हेयर मास्क- अगर बाल ज्यादा ड्राई हो गए हैं, तो आप रात को सोने से पहले लीव-इन कंडीशनर या ओवर नाइट हेयर मास्क लगा सकते हैं। इनसे बालों को पोषण मिलेगा और वे मुलायम बनेंगे।
ढीली चोटी बनाएं- खुले बाल ज्यादा टूटते हैं। इसलिए रात को सोते समय बालों को बांधकर सोएं। ध्यान रखें कि बाल एकदम ढीली चोटी में बंधे हों। ज्यादा टाइट बाल बांधने से सिर में दर्द हो सकता है।