Bigg Boss 18 में निया शर्मा की एंट्री कंफर्म

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग-बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को होने जा रहा है।

शो शुरू होने से पहले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए, लेकिन किसी नाम की पुष्टि नहीं हुई थी।

हालांकि, हाल ही में बिग-बॉस 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम अब सामने आ गया है।

एक्ट्रेस निया शर्मा को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है कि वे बिग-बॉस का हिस्सा बनने जा रही हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भी ये सामने आया था कि वे शो में जाने वाली हैं, हालांकि, उन्हें लेकर ऑफिशियली कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया था।

अब खतरों के खिलाड़ी के फिनाले में रोहित शेट्टी ने इसका खुलासा कर दिया है।

दरअसल, भारती सिंह के साथ निया शर्मा, खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले के शूट पर बतौर गेस्ट आई थीं। 

इस दौरान रोहित शेट्टी ने सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा कि क्या वह इस साल बिग बॉस 18 के पहले कंटेस्टेंट का नाम बताएं? जब सभी ने हामी भरी, तब रोहित ने निया शर्मा का नाम लिया।