Sierra-Seltos के बाद अब MG मोटर्स ने मार्केट में उतारा Hector Facelift वर्जन

नई MG Hector फेसलिफ्ट लॉन्च

₹11.99 लाख की शुरुआती कीमत पर आई नई MG Hector, बदला डिजाइन, अपडेटेड फीचर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ।

बुकिंग शुरू, 6 वेरिएंट्स उपलब्ध

नई MG Hector की बुकिंग डीलरशिप और ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। SUV कुल 6 वेरिएंट में आती है, जिनमें 2 सात-सीटर भी शामिल हैं।

एक्सटीरियर में दिखे नए बदलाव

नई रेडिएटर ग्रिल, ड्यूल-टोन बॉडी कलर और ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग SUV को ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम लुक देती है।

LED लाइट्स और दमदार लुक

LED हेडलाइट्स और DRL पहले जैसे ही हैं, लेकिन नए डिजाइन एलिमेंट्स Hector को ज्यादा मॉडर्न और आकर्षक बनाते हैं।

ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम

नई Hector में Urban Tan ड्यूल-टोन इंटीरियर मिलता है। केबिन का डिजाइन पहले जैसा है लेकिन अब ज्यादा प्रीमियम लगता है।

14-इंच टचस्क्रीन और दमदार RAM

SUV में 14-इंच टचस्क्रीन, i-Swipe जेस्चर कंट्रोल और 10GB RAM दी गई है, जिससे सिस्टम पहले से ज्यादा स्मूद चलता है।

प्रीमियम फीचर्स की भरमार

डिजिटल ऑटो की, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, Harman Infinity ऑडियो और प्रॉक्सिमिटी लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी में भी आगे MG Hector

नई MG Hector में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS सिस्टम दिया गया है, जो इसे और सुरक्षित बनाता है।