Promise Day: अपने पार्टनर से भूल कर भी न करें ये वादे !

वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाएगा। इस दौरान आप अपने पार्टनर से भूल कर  भी ये 8 वादे न करें।  

रिलेशनशिप की शुरुआत में अक्सर लोग एक- दूसरे को कभी न छोड़ने का वादा कर लेते हैं, जो आपके पार्टनर के मन में एक उम्मीद जगा देता है। ऐसा वादा कभी न करें। 

मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूगा/ छोड़ूंगी

पार्टनर्स को कभी भी एक-दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, न ही इमोशनली और न ही फाइनेंशियली। खुद को खुश रखना आना चाहिए। ऐसे वादे आपके पार्टनर को कमजोर बनाते हैं।

मैं तुम्हें हमेशा खुश रखूंगा/ रखूंगी

ये वादा नैतिक रूप से सही है, पर इस वादे से अनावश्यक दबाव और गलतफहमी हो सकती है। इस तरह के वादे की जगह आप अपनी पर्सनैलिटी ऐसी बनाएं कि आपके पार्टनर को आप पर पूरा यकीन हो।

मैं कभी धोखा नहीं दूंगा/ दूंगी

परिस्थिति हमेशा एक जैसी नहीं होती है। हर रिश्ते में हालात बदलते हैं, और इंसान समय के साथ बदलता है, जो उसके जीवन के हिसाब से सही हो सकता है।

मैं कभी नहीं बदलूंगा/ बदलूंगी

हर समय उपलब्ध रहना अव्यवहारिक है, क्योंकि व्यक्तिगत समय और स्पेस की भी जरूरत होती है। 

मैं हमेशा तुम्हारे लिए उपलब्ध रहूंगा/ रहूंगी

ये वादा आप भूलकर भी न करें, इससे आपका पार्टनर आप पर निर्भर हो सकता है। आप अपने पार्टनर की जरूरतें पूरे करें, लेकिन, उन्हें निर्भर न बनने दें।

मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा/ करूंगी