Netflix लोगों के मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बन चुका है

अब ज्यादातर लोग वीकएंड पर कोई बढ़िया सीरीज देखना पसंद करते हैं

नेटफ्लिकिस ने iPhone और iPad यूज़र्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च किया है

इस फीचर की मदद से अब किसी भी वेब सीरीज का पूरा सीजन सिर्फ एक टैप में डाउनलोड किया जा सकता है

Fill in some text

iOS डिवाइसेज़ पर यह नया ऑप्शन किसी भी वेब सीरीज या शो के डिस्प्ले पेज पर मिलेगा

Netflix ने 2016 में ऑफलाइन व्यूइंग की सुविधा शुरू की थी, जिससे यूज़र्स बिना इंटरनेट के भी कंटेंट देख सकते थे

इसके बाद "Smart Downloads" जैसे फीचर्स आए, जो देखे गए एपिसोड को हटाकर नए एपिसोड को ऑटोमैटिक डाउनलोड कर देते हैं