एक्टर नील नितिन मुकेश के नाम का क्या है सीक्रेट ? । Birthday special

लता मंगेशकर ने नील नितिन मुकेश का नाम नील आर्मस्ट्रांग से प्रेरित होकर रखा था

उन्होंने पहली बार फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ में विलेन का किरदार निभाया था

रोमांटिक हीरो बनने के बजाय उन्होंने नेगेटिव रोल से अपनी पहचान बनाई

नील एक बेहतरीन पियानो प्लेयर भी हैं और संगीत से गहरा जुड़ाव रखते हैं

एक समय उन्हें हॉलीवुड सीरीज़ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का ऑफर भी मिला था

नील ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी

वह महान गायक मुकेश के पोते हैं और संगीत उनकी रग-रग में बसा है