डिवोर्स की अफवाहों पर आया नेहा कक्कड़ का रिएक्शन

बीते सोमवार को नेहा कक्कड़ की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

नेहा कक्कड़ ने अपनी पोस्ट पर काम और रिश्तों से ब्रेक लेने की बात कही थी, जिसके बाद से यही कयास लगाए जा रहे थे कि उनका डिवोर्स होने वाला है.

अब नेहा ने एक और पोस्ट करके इन बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

नेहा का कहना है कि दोस्तों, कृपया मेरे निर्दोष पति और मेरे प्यारे परिवार को इस सब में मत घसीटिए वे मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल हिस्सा हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं वह सब उनकी वजह से ही हूं.”

नेहा ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे समझेंगे और मेरे परिवार को इन सब में नहीं घसीटेंगे. मुझे सोशल मीडिया पर ऐसा भावुक पोस्ट नहीं करना चाहिए था.

नेहा ने आगे लिखा कि मैं भूल गई थी कि सोशल मीडिया पर कैसे राई का पहाड़ बना दिया जाता है. अब मैंने सबक सीख लिया है. आप लोग चिंता ना करें मैं जल्द वापसी करूंगी.

बता दें कि नेहा कक्कड़ हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.