पहली बार नेल एक्सटेंशन कराने जा रही हैं? तो ये बातें जरूर जान लें!

आजकल नेल एक्सटेंशन का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसे कराने से पहले तैयारी जरूरी है।

अगर आपके नाखून पतले हैं या आप घर का काम करती हैं, तो शॉर्ट स्क्वायर नेल एक्सटेंशन सबसे सही हैं।

Acrylic, Gel या Polygel- अपनी जरूरत और लाइफस्टाइल के अनुसार नेल टाइप चुनें।

हमेशा प्रोफेशनल और हाईजीन मेंटेन करने वाले सैलून में ही एक्सटेंशन करवाएं।

कमजोर नाखूनों पर एक्सटेंशन न लगवाएं, 2-3 दिन पहले नारियल तेल लगाकर उन्हें मजबूत करें।

नेल एक्सटेंशन के बाद हर 2-3 हफ्ते में रीफिल या मेंटेनेंस करवाना जरूरी होता है।

नेल एक्सटेंशन लगवाने के बाद गर्म पानी, जोर से चीजें खोलना और खुरचना बिल्कुल अवॉइड करें।