नाग पंचमी पर शिवलिंग चढ़ाएं ये चीजें, मिलेंगे इतने लाभ
नाग पंचमी के पर्व पर शिवलिंग पर विशेष वस्तुएं अर्पित करने से आर्थिक संकट, रोग और ग्रह दोषों से मुक्ति मिल सकती है। आइए जानें वे पारंपरिक वस्तुएं जो नाग पंचमी पर अर्पित की जाती हैं और उनसे होने वाले लाभ:
ताज़ा शुद्ध जल (Water)
शिवलिंग पर जलाभिषेक करना अत्यंत शुभ माना जाता है, जिससे भोलेनाथ की कृपा होती है और मानसिक शांति प्राप्त होती है।
शहद (Honey)
शहद चढ़ाने से धन लाभ, करियर व व्यवसाय में उन्नति और शनि दोष से मुक्ति की मान्यता है। यह स्वास्थ्य व सफलता के लिए भी लाभकारी है।
कच्चा दूध (Raw Milk)
ब्रह्म मुहुर्त में शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से कालसर्प दोष निवारण, कार्यक्षेत्र में सफलता व भाग्य में सुधार होता है।
धतूरा (Datura)
धतूरा चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। इससे आर्थिक संकट दूर होता है और मनोकामना पूरी होती है।
बेलपत्र (Bel Patra)
बेलपत्र शिवजी को अति प्रिय है। इसे अर्पित करने से भक्त की इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।