ये हैं भारत के सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड
स्मॉल, मिड और लार्ज कैप फंड: पिछले 10 सालों में निवेशकों को कौन दे रहा तगड़ा रिटर्न?
पैसा कमाना आसान है, लेकिन सही तरीके से निवेश करना चुनौतियों भरा है। म्यूचुअल फंड मददगार हैं।
शेयर मार्केट में अनिश्चितताओं की वजह से निवेशक जल्दबाजी में पैसा डालते और जल्दी निकाल लेते हैं।
पिछले 10 साल में स्मॉल कैप फंड 17.35%, मिड कैप 16.27% और लार्ज कैप 12.79% का औसत रिटर्न दे रहे हैं।
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप 22.67%, एक्सिस 20.43%, क्वांट 20.34%, SBI 20.33%, HDFC 20%+ रिटर्न दे रहे हैं।
इन्वेस्को इंडिया मिड कैप 20.33%, कोटक 19.82%, एडलवाइस 19.60%, मोतीलाल ओसवाल 19.29%, निप्पॉन इंडिया 18.98%।
क्वांट फोक्स्ड 16.03%, निप्पॉन इंडिया 15.68%, ICICI प्रूडेंशियल 15.60%, केनरा रोबेको 15.52%, इन्वेस्को 14.90%।
स्मॉल और मिड कैप फंड ने बेहतर रिटर्न दिया, लार्ज कैप फंड में स्थिरता महत्वपूर्ण है।