रोटी या चावल के साथ गर्मागर्म मटन करी का स्वाद बेहद उम्दा लगता है।

मटन करी बनाना सभी को मुश्किल लगता है लेकिन असल में यह बहुत आसान है

घर पर भी आप बिना किसी झंझट के मटन करी तैयार कर सकते हैं

मटन 1 किलो स्वादानुसार नमक हल्दी पाउडर 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस 1 छोटा चम्मच अदरक लेहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट 3 टेबल स्पून दही 200 ग्राम तेल 2-3 टेबल स्पून घी 2-3 टेबल स्पून

फ्राई करने के लिए जीरा 1 छोटा चम्मच हरी इलायची 2 तेजपत्ता 2 बड़ी इलाइची 1 दालचीनी 1 इंच प्याज़ 350 ग्राम (स्लाइस) अदरक लेहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट

पाउडर मसाले- हल्दी पाउडर 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर 2 टेबल स्पून तीखी लाल मिर्च पाउडर 1 टेबल स्पून गरम मसाला 1/2 छोटा चम्मच गरम पानी 1/5 गिलास

इन टिप्स फॉलो कर आप एक बेहतरीन मटन करी की रेसिपी तैयार कर सकते हैं