मृणाल ठाकुर ने तेलुगु फिल्म में जीता Award

साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स उर्फ साइमा 2024 का पहला दिन 14 सितंबर को आयोजित किया गया।

इस दौरान नानी, रक्षित शेट्टी, मृणाल ठाकुर और कीर्ति सुरेश ने बड़े पुरस्कार अपने नाम किए। 

नानी ने दशहरा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (तेलुगु) का पुरस्कार जीता।

नानी की फिल्म दशहरा ने तीन पुरस्कार जबकि हाय पापा ने अलग-अलग श्रेणियों में 6 पुरस्कार जीते।

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने फिल्म दसरा (तेलुगु) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

वहीं, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाय नन्ना के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) में अवॉर्ड जीता है।