मेरा दिल टूट गया, मैं बहुत दुखी थी...क्यों बोलीं मृणाल ठाकुर?
मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फैन को फटकार लगाई थी।
दरअसल, मृणाल के एक फैन ने दिवाली पर उनके साथ फोटो एडिट कर डाल दी थी। इस पर मृणाल ने कमेंट किया था।
हालांकि, उसके बाद मृणाल ने कमेंट हटा दिया और इंस्टा स्टोरी पर दूसरी पोस्ट शेयर की है।
उन्होंने लिखा, 'आशा है कि आप एक दिन अच्छी फिल्में एडिट करेंगे! शुभकामनाएं, शुभ दिवाली।'हालांकि, उसके बाद मृणाल ने कमेंट हटा दिया और इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया।
अब मृणाल ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया था।
इसमें उन्होंने कहा- मैंने जब वो पोस्ट देखा, तो मैंने सोचा किसी और के साथ न सही इनके साथ ही सही मैं दिवाली तो मना रही हूं।
मृणाल ने चुटकी लेते हुए कहा- 'जब मैंने उसका इंस्टा पेज खोला, तो देखा कि उसने हर एक्ट्रेस के साथ वीडियो एडिट किया है। मेरा दिल टूट गया। मैं बहुत दुखी थी।
लेकिन, मुझे उसकी एडिटिंग स्किल्स अच्छी लगी। मैं उम्मीद करती हूं कि वो अपना आर्ट सही चीजों के लिए इस्तेमाल करें।
मृणाल ने अपने फैन से विनती करते हुए कहा- कृपया उसे कुछ बुरा न कहें, उसके इरादे गलत नहीं थे। मैं उम्मीद करती हूं, वो और लोगों का दिल न तोड़े।