जरुर एक्सप्लोर करें MP के शिवपुरी की ये 5 जगहें
ग्वालियर के नजदीक बसा शिवपुरी शहर चारों ओर से प्राकृतिक सुंदरता से घिरा है।
शिवपुरी और उसके आप-पास कई बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल मौजूद हैं।
सिंधिया शासन में बनवाई गई ‘छतरी’ शहर के लिए एक जबरदस्त टूरिस्ट प्लेस है।
‘माधव विलास पैलेस’ शिवपुरी की खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जो सिंधिया शासकों की भव्यता का प्रमाण है।
शिवपुरी के नजदीक प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर नेशनल पार्क ‘माधव राष्ट्रीय उद्यान’ भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
शिवपुरी का ‘भदैया कुंड’ पिकनिक स्पॉट एक प्राकृतिक झरना है, जो साल भर चलता है।
शिवपुरी में घूमने के लिए सांख्य सागर झील’ भी जा सकते हैं, जो पर्यटकों का मानसिक सुकून देता है।