बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी राय ने हरियाणा के करनाल में एक इवेंट के दौरान दर्शकों की बदसलूकी को लेकर नाराजगी जताई है।
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये बताया कि इवेंट के दौरान कुछ लोगों का व्यवहार शर्मनाक और असहज करने वाला था।
मौनी ने लिखा कि पिछले दिनों करनाल में एक इवेंट था। मेहमानों के व्यवहार से मुझे बेहद निराशा हुई, खासकर उन दो अंकल लोगों के व्यवहार से जो दादा की उम्र के थे।
मौनी ने लिखा कि जब मैं स्टेज की ओर चलने लगी तो पुरुषों ने फोटो क्लिक कराने के लिए मेरी कमर पर हाथ रख दिया।
मौनी को ऐसा व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने फौरन कहा कि सर, प्लीज अपना हाथ हटा लें।
मौनी रॉय ने बताया कि दो अंकल ठीक सामने खड़े होकर अश्लील टिप्पणियां, मुझे अश्लील इशारे दिखा रहे थे, गालियां दे रहे थे।
मौनी ने बताया कि पहले तो विनम्रता से उन्हें इशारा किया ऐसा मत करो, फिर उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया।
मौनी ने कहा कि अगर उनके साथ ऐसा हो सकता है, तो इंडस्ट्री में नई लड़कियों के लिए हालात कितने मुश्किल होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
मौनी रॉय ने प्रशासन से इस तरह के व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।