Mothers Day 2025: मां को गिफ्ट करने के लिए ये 6 साड़ियां हैं बेस्ट ऑप्शन

इस साल 11 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। इस खास मौके पर आप अपनी मां को गिफ्ट में ये साड़ियां दे सकते हैं।

इस तरह की सिंपल सोबर साड़ियां मम्मियां काफी पसंद करती हैं। इनके संग कोई भी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी, न्यूड मेकअप और बन हेयर स्टाइल से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

तांत वर्क हैंडलूम साड़ी

इस साड़ी के साथ कंट्रास्ट संग का प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। साथ में डार्क मेकअप, लो बन हेयर स्टाइल, सिल्वर कलर की अमेरिकन डायमंड झुमकी आपके लुक को परफेक्ट बना देगी। 

फ्लोरल प्रिंट हैंडलूम साड़ी

आप इस तरह की प्रिंटेड साड़ी अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं। ये साड़ी स्टाइलिश लुक दे रही है। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी अच्छी लगेगी।

ब्लॉक प्रिंट डोला सिल्क साड़ी

अगर आप अपनी मां को थोड़ी हैवी साड़ी देना चाहते हैं, तो ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इसकी बुनाई, बारीक जरी के काम सुंदरता को और बढ़ाता है।

बनारसी सिल्क साड़ी

हल्के और सिंपल लुक के लिए शिफॉन साड़ी अच्छा ऑप्शन है। ये गर्मियों में काफी कम्फर्टेबल है।

शिफॉन साड़ी

लिनन साड़ियां गर्मी के मौसम के लिए बहुत आरामदायक होती हैं और एक क्लासी और एलीगेंट लुक देती हैं।

लिनन साड़ी