घर की बालकनी पर लगाएं ये पौधे, अंदर नहीं आएंगे मच्छर!
गर्मियों में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। ऐसे में आप केमिकल वाली कॉइल्स या लिक्विड का उपयोग करते हैं। लेकिन यदि आपके घर में कुछ ऐसे पौधे हों जिससे मच्छर घर के अंदर ही ना आए तो कैसा रहेगा? जानें।
गेंदा या मैरीगोल्ड- यह पौधा मच्छरों को घर से भगाने के लिए कारगर है। मच्छर इसकी तेज सुगंध को पसंद नहीं करते। इसकी वजह से मच्छर आपके घर के आसपास भी नहीं भटकेंगे।
तुलसी- घर में तुलसी का पौधा लगाना अच्छा तो होता ही है। साथ ही इसकी खुशबू मच्छरों को पसंद नहीं होती, जिससे मच्छर घर में रुकना पसंद नहीं करते हैं।
लेमन ग्रास- ये पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। लेमन ग्रास की पत्तियों से मच्छरों को भगाने वाले उत्पाद भी बनाए जाते हैं। इसके अलावा लेमन ग्रास की हरी पत्तियों को अपने हाथों पर मसल लें तो भी इसकी सुगंध से मच्छर दूर भाग जाते हैं।