इस दाल में है कमाल का प्रोटीन सोर्स, आज ही करें डाइट में शामिल

हाई प्रोटीन दाल

मूंग दाल शाकाहारी लोगों के लिए हाई प्रोटीन का बड़ा सोर्स है। इसमें मौजूद प्रोटीन मसल्स और शरीर को मजबूत बनाता है।

प्रोटीन क्यों जरूरी

प्रोटीन हर सेल का हिस्सा है। इससे मांसपेशियां, त्वचा, बाल, हड्डियां बनती हैं और पाचन एंजाइम भी तैयार होते हैं।

रोज कितना प्रोटीन

सामान्य व्यक्ति को 0.8–1 ग्राम/किलो प्रोटीन चाहिए। जिम करने वालों को रोज 1.6–2.2 ग्राम/किलो प्रोटीन जरूरी है।

मूंग दाल बनाम चिकन

डायटिशियन का कहना है कि आम तौर पर चिकन हेल्दी है लेकिन दालें बेस्ट ऑप्शन हैं। इनमें मूंग दाल प्रोटीन में चिकन-मटन को टक्कर देती है।

शाकाहारी प्रोटीन सोर्स

100 ग्राम कच्चे चिकन में 23 ग्राम प्रोटीन होता है, जबकि कच्ची मूंग दाल में 24 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

पाचन के लिए फायदेमंद

मूंग दाल में फाइबर भरपूर होता है, जो पेट को साफ रखता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।

किन्हें नहीं खानी चाहिए

यूरिक एसिड की समस्या वाले लोगों को मूंग दाल से परहेज करना चाहिए, चाहे वे जिम करते हों या नहीं।