बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

बारिश के मौसम में सर्दी, बुखार और उल्टी जैसे सामान्य वायरल संक्रमण फैलने की संभावना रहती है। ऐसे में अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूर होता है।

साफ पानी पिएं- ध्यान रखें कि फिल्टर किया हुआ पानी ही पी रहे हैं, क्योंकि बारिश के मौसम में वॉटर बॉडीज दूषित हो जाती हैं, जिससे पानी से बनने वाली बीमारियां फैलती हैं।

स्ट्रीट फूड खाने से बचें- इस मौसम में स्ट्रीट या जंक फूड खाने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं साथ ही वायरल भी हो सकता है, क्योंकि इस फूड में इस्तेमाल होने वाला पानी-सामग्री दूषित हो सकता है।

जमा हुआ पानी साफ करें- बरसात के बाद घर के आसपास जमा पानी को जरूर हटाएं, क्योंकि यह मच्छरों के पनपने की जगह बन सकता है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

प्रोबायोटिक्स लें- पाचन तंत्र को मजबूत रखने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपने रोज़ाना के भोजन में दही, केफिर और छाछ जैसे प्रोबायोटिक खाद्य पदार्थों को शामिल करें।

छाता साथ रखें- बारिश में भीगने से बचने के लिए जब भी घर से बाहर जाएं, तो छाता अपने साथ जरूर रखें। इससे आप सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।