बस ये कर लें, फंगल इन्फेक्शन रहेगा दूर...

बारिश में गीली त्वचा फंगल इन्फेक्शन की सबसे बड़ी वजह है, हमेशा सूखा रखें।

पैरों में खुजली या फट दिखे तो रोजाना मोजे बदलें और पैर अच्छे से सुखाएं।

जांघ के पास लाल चकत्ते हों तो ढीले और सूती कपड़े पहनें।

फंगल क्रीम जैसे clotrimazole या miconazole लगाने से राहत मिल सकती है।

नाखून का फंगल इन्फेक्शन लंबा चलता है, डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें।

गीले कपड़े तुरंत बदलें और जूतों को हमेशा सूखा रखें।

टी ट्री ऑयल जैसे घरेलू उपाय मदद कर सकते हैं, पर सावधानी से इस्तेमाल करें।

लक्षण बढ़ें, पस बने या बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।