अगर आपका फोन हैक हो गया है तो आपको कई सारे साइन नज़र आने लेगेंगे, जानिए इन लक्षणों को।
आपके हैंडसेट में किसी स्पाईवेयर या मैलवेयर के होने पर उसकी बैटरी तेजी से खत्म होती है।
इसके अलावा आपका डेटा भी तेजी से खत्म होगा। इसका मतलब है, स्पाईवेयर या हैकिंग ऐप आपका डेटा चुराकर हैकर्स को ट्रांसफर कर रहे हैं।
फोन के हैक होने पर ग्रीन, वॉइट और दूसरी लाइट्स जलती हैं। अगर आपने अपने फोन में इन लाइट्स को ऑन नहीं किया है और ये जल रही हैं तो ये हैकिंग के संकेत हैं।
अगर आपको ये साइन मिल रहे तो हो सकता है आपके फोन में ऐसा ऐप मौजूद है जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है।
ऐसे अनजान ऐप को फोन से तत्काल रिमूव कर दें, वरना यह खतरनाक हो सकता है।
अगर इससे आपका फोन ठीक ना हो तो इसे फैक्टरी रिसेट करना होगा या इसे सर्विस सेंटर ले जाना बेहतर होगा।