थाइलैंड में चल रही मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में मनिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।
गाउन से लेकर अनारकली तक-मनिका हर आउटफिट में कमाल का स्टाइल और कॉन्फिडेंस दिखा रही हैं, सोशल मीडिया पर
लोग उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं।
मनिका का नया ब्लैक वेलवेट फुल-लेंथ गाउन छा गया। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
गाउन का फिगर-हगिंग डिज़ाइन उनकी बॉडी शेप को खूबसूरती से डिफाइन करता है, जिससे लुक और भी ग्लैमरस दिख रहा है।
मनिका ग्रे और ब्लैक कलर के स्कर्ट, कोटी और ब्लाउज वाले डिजाइन में खास लग रही थी। इस ट्रेडिशनल लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
लहंगे के साथ उन्होंने मैच करता हुआ ब्लैक और सिल्वर मैटल की ज्वेलरी पहनी हुई है। इसके साथ नेट दुपट्टा कैरी किया है।